बुधवार, 20 जनवरी 2010

राग बहार-विलायत खाँ साहब-पल्लवी पोटे



राग बहार का संक्षिप्त परिचय -

थाट- काफी
जाति-षाडव-षाडव
स्वर-गंधार कोमल ,दोनों निषादों का प्रयोग ,आरोह में रे ,अवरोह में ध स्वर वर्ज्य
वादी स्वर-
संवादी स्वर-सा
गायन-वादन समय -मध्य रात्रि
न्यास के स्वर- सा,म और प
सम्प्रकृति राग-मियाँ मल्हार
विशेषता -प्राचीन ग्रंथो में इस राग का उल्लेख नहीं मिलता,अत: यह माना जाता है कि इस राग की रचना मध्य काल में हुई . विद्वान बागेश्वरी ,अड़ाना और मियाँ मल्हार के मिश्रण से इस राग की रचना मानते हैं .इस राग का चलन सप्तक के उत्तर अंग तथा तार सप्तक में होने के कारण इस राग को उत्तरांग प्रधान रागों के अन्तर्गत रखा गया है . बहार राग के गीतों में बसंत ॠतु का वर्णन मिलता है . इस राग का गायन समय मध्य रात्रि है तथापि बसंत ॠतु में इसे हर समय गाया-बजाया जाता है .यह एक चंचल प्रकृति का राग है .
राग बहार
आरोह-सा म , म प ग_ म,ध नि सां ।
अवरोह-सां नि_ प,म प , ग_ म रे सा ।
पकड़-सा म , म प ग_ म , नि_ ध नि सां ।

सुनें बंदिश कलियन संग करता रंगरलियां राग बहार
स्वर-पल्लवी पोटे



एक और प्रस्तुति सितार पे उस्ताद विलायत खाँ साहब


चित्र-साभार

13 टिप्‍पणियां:

श्यामल सुमन ने कहा…

संगीत के व्याकरण के साथ खूबसूरत कर्ण-सुख। वाह पारूल जी।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

बेहतरीन .

रंजना ने कहा…

Sound file pata nahi kyon khul nahi raha ... please inhe mere mail me bhej do na...

पारुल "पुखराज" ने कहा…

ranjana di,slow net ? vaisey mai bhej duungi :)

गिरिजेश राव, Girijesh Rao ने कहा…

रंजना जी की समस्या मेरी भी है - अटक अटक कर ध्वनियाँ सुनाई देती हैं लेकिन बहुत देर तक छोड़ने के बाद पूरा सुन ही लिया।
आप को धन्यवाद देने को शब्द नहीं हैं। बस सुनाते रहिए।

पारुल "पुखराज" ने कहा…

गिरिजेश जी ,
आप प्लयेर को थोड़ी देर चला कर छोड़ दें ...और दोबारा प्ले करें इस से poori file सुनने में आसानी होगी

लोकेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा…

sundar.....

شہروز ने कहा…

बहुत ही उम्दा !!पहली बार आया.अब बार-बार होगा आना....

SomeOne ने कहा…

sunne me kafi manmohak tha.

Thanks for providing it here.

LIMTY KAHRE ने कहा…

bahut badiya badhai

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

Kaksha 11 aur 12 mein HINDUSTANI CLASSICAL (VOCAL) seekha tha!
Aur ab kaee baras ke baad, ek pata mila hain jahan kafi, malkauns, bhairav, yaman, des, aarah, avroh, shudh, komal, teevr jaise alfaz padhne ko milenge!
SAADHUWAD!

दिनेश शर्मा ने कहा…

वाह!क्या बात है।

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) ने कहा…

bahut khoob